Asia Cup Qualifier 2018: देखें पूरा शेड्यूल, साथ ही जानें कब, कहां देख सकते हैं मैच
टूर्नामेंट का आगाज 29 अगस्त से हो रहा है और ये 6 सितंबर तक खेला जाएगा।
एशिया कप क्वालीफायर 2018 की शुरुआत हो चुकी है और 6 टीमों का ये टूर्नामेंट मलेशिया में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का आगाज 29 अगस्त से हो रहा है और ये 6 सितंबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में मलेशिया, हॉन्गकॉन्ग, नेपाल, ओमान, सिंगापुर, यूएई की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन सभी टीमों का इरादा इस टूर्नामेंट को जीतकर एशिया कप में जगह बनाने का होगा। आपको बता दें कि जो भी टीम इस क्वालीफायर को जीतेगा वो 14 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगा। एशिया कप 2018 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान की टीमों को एशिया कप में सीधा प्रवेश मिला जबकि एक जगह के लिए बाकी के 6 देशों के बीच टक्कर हो रही है। आपको बता दें कि एशिया कप क्वालीफायर्स 2018 का लाइव टेलीकास्ट किसी भी चैनल पर नहीं होगा लेकिन कुछ मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग एशिया क्रिकेट काउंसिल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जा सकता है। (Also Read: एशिया कप 2018 का शेड्यूल जारी, 19 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला)
कब खेला जाएगा एशिया कप 2018 क्वालीफायर्स?
एशिया कप क्वालीफायर्स 2018 29 अगस्त से शुरू होगा और ये 6 सितंबर तक खेला जाएगा।
कहां खेला जा रहा है एशिया कप क्वालीफायर्स 2018?
एशिया कप क्वालीफायर्स 2018 मलेशिया में खेला जा रहा है।
कौन-कौन सी टीम एशिया कप क्वालीफायर्स 2018 में हिस्सा ले रही हैं?
एशिया कप क्वालीफायर्स 2018 में मलेशिया, हॉन्गकॉन्ग, नेपाल, ओमान, सिंगापुर, यूएई की टीम हिस्सा ले रही हैं।
एशिया कप क्वालीफायर्स 2018 का शेड्यूल
29 अगस्त- मलेशिया बनाम हॉन्ग कॉन्ग, नेपाल बनाम ओमान, यूएई बनाम सिंगापुर।
30 अगस्त- यूएई बनाम नेपाल, हॉन्गकॉन्ग बनाम सिंगापुर, मलेशिया बनाम ओमान।
1 सितंबर- यूएई बनाम हॉन्गकॉन्ग, ओमान बनाम सिंगापुर, मलेशिया बनाम नेपाल।
2 सितंबर- हॉन्गकॉन्ग बनाम ओमान, मलेशिया बनाम यूएई, नेपाल बनाम सिंगापुर।
4 सितंबर- मलेशिया बनाम सिंगापुर, यूएई बनाम ओमान, नेपाल बनाम हॉन्गकॉन्ग।
6 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।