पाकिस्तान से मिले 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने धुआंधार शुरुआत कराई। रोहित शर्मा ने पारी के 8वें ओवर में उस्मान खान पर कई बड़े प्रहार किए और एक ओवर में 19 रन बटोर लिए। यही नहीं उन्होंने दो गेंदों में 16 रन बना डाले। दरअसल उस्मान खान पावर प्ले का 8वां ओवर लेकर आए और शुरुआती तीन गेंदों पर उन्होंने दो रन दिए। लेकिन इसके बाद रोहित ने कमाल कर दिया। चौथी गेंद पर रोहित ने टॉप ऐज बल्ले से फाइन लेग की तरफ छक्का मारा। अगली गेंद पर रोहित ने शॉर्ट फाइन लेग पर चौका जड़ दिया। लेकिन उस्मान खान ओवर स्टेपिंग कर गए और अंपायर ने नो बॉल करार किया।
इसके बाद फ्री हिट पर रोहित शर्मा ने मिड विकेट पर 96 मीटर लंबा छक्का लगाकर एक ओवर दो गेंदों में 16 रन बटोर लिए। पहले छक्का, फिर चौका और फिर छक्का मारकर रोहित ने उस्मान खान के आंकड़े बिगाड़ दिए। बता दें कि रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। रोहित ने शुरू से ही अक्रामक खेल दिखाया और 9वें ओवर में ही भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। यहां पढ़ें लाइव क्रिकेट स्कोर
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को 43.1 ओवर में 162 रनों पर समेट दिया। दो बार की चैम्पियन पाकिस्तान ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तीन रन के स्कोर पर ही इमाम उल हक (2) और फखर जमान (0) को आउट कर पाकिस्तान के फैसले को गलत साबित कर दिया।
Latest Cricket News