एशिया कप 2018: टॉस में छुपा होगा भारत-पाकिस्तान मैच का नतीजा! दिलचस्प है वजह
एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है।
एशिया कप 2018 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है। इस मैच को लेकर हर किसी में गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है। हर कोई अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट कर रहा है। हर किसी के जहन में सिर्फ एक ही सवाल है कि आज के मैच को कौन सी टीम जीतेगी? हालांकि जीत उसी टीम को मिलेगी जो मैदान में अपनी पूरी ताकत झोंक देगा और बेस्ट देगा। लेकिन कभी-कभी कुछ इत्तेफाक भी मैच के नतीजे तय करते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही इत्तेफाक के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि टॉस से जुड़ा है। आज के मैच में टॉस तय कर देगा कि कौन सी टीम जीतेगी और कौन सी हारेगी? हो गए ना हैरान! लेकिन एशिया कप में भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों के नतीजों में टॉस की अहम भूमिका रही है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे टॉस तय कर सकता है भारत-पाक मैच का नतीजा?
टॉस तय करेगा भारत की हार-जीत: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं और ये 12वां मुकाबला होगा। इस दौरान दोनों टीमों ने 5-5 मैच जीते हैं और 1 का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। भारत ने जब भी लक्ष्य का पीछा किया है तो 5 में से 4 मैच जीते हैं। वहीं, पहले बल्लेबाजी करने के दौरान टीम इंडिया ने सिर्फ एक ही मैच जीता है।
भारत ने टॉस जीतने के बाद 2 मैचों में पहले गेंदबाजी की है। इस दौरान भारत ने 1 में जीत हासिल की। तो वहीं, एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। इसके अलावा भारत ने 6 मैचों में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी की है और इस दौरान टीम को 3 में जीत मिली है। साफ है कि भारत जब भी पहले गेंदबाजी करता है तो टीम इंडिया को ज्यादातर मैचों में जीत मिलती है।
ऐसे में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को हमेशा पहले गेंदबाजी करने में ही फायदा रहा है और इस रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस मैच में भी भारत पहले गेंदबाजी ही करे।