8 साल बाद भारतीय टीम के साथ हुआ, पाकिस्तान की लग सकती है लॉटरी
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच दुबई में खेला जा रहा है।
एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही है। भारतीय टीम का इरादा इस मैच को जीतकर अपने चिर प्रतिद्ंदी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का होगा। लेकिन भारतीय टीम के लिए इस मैच को जीतना आसान नहीं होगा। हम आपको एक ऐसा आंकड़ा बताने जा रहे हैं जिससे पाकिस्तान की लॉटरी लग सकती है। जी हां, इस आंकड़े से पाकिस्तान की टीम खुश हो सकती है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन सी है वो वजह जिससे पाकिस्तान खुश हो सकता है।
10 साल बाद भारत खेल रहा है लगातार 2 मैच: भारतीय टीम एशिया कप में दो दिनों में लगातार दो मैच खेल रही है। भारत ने 18 सितंबर, 2018 को एशिया कप में अपना पहला मैच खेला था और अब अगले ही दिन यानी 19 सितंबर को भारत अगला मैच खेल रहा है। 10 साल में ये पहली बार है जब भारत लगातार 2 दिनों में दो मैच खेल रहा है। इससे पहले टीम इंडिया ने 10 और 11 जनवरी 2010 को श्रीलंका, बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 2 मैच खेले थे।
साफ है कि भारतीय टीम लगातार 2 दिन में दो मैच खेल रही है और ऐसे में टीम के खिलाड़ियों में थकान हावी हो सकती है। एक तो थकान और ऊपर से इतने बड़े मैच के दबाव का असर भारत पर पड़ सकता है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वही टीम सफल हो पाती है जो इन सब हालातों का फायदा उठा पाती है और ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इन हालातों से कैसे निपट पाती है।