A
Hindi News खेल क्रिकेट IND v ENG : टेस्ट में 400 विकेट लेने के बाद अश्विन को क्रिकेट जगत से मिल रही ढेरों बधाइयां

IND v ENG : टेस्ट में 400 विकेट लेने के बाद अश्विन को क्रिकेट जगत से मिल रही ढेरों बधाइयां

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने का कारनामा कर दिखाया है। 

<p>IND v ENG : टेस्ट में 400...- India TV Hindi Image Source : BCCI IND v ENG : टेस्ट में 400 विकेट लेने के बाद अश्विन को क्रिकेट जगत से मिल रही ढेरों बधाइयां

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने का कारनामा कर दिखाया है। अश्विन ने आर्चर को अपना 400वां शिकार बनाया और टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज बन गए। अश्विन से पहले अनिल कुंबले (619), कपिल देव (419) और हरभजन सिंह (417) टेस्ट में 400 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

अश्विन ने जैसे ही टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम की, वैसे ही क्रिकेट जगत की ओर से भारतीय स्पिनर को बधाईयों का सिलसिला शुरु हो गया। अश्विन को बधाई देने वालों में सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण सबसे आगे रहे।

IND v ENG : बल्ले नहीं गेंद से पलटा जो रूट ने मैच, करियर में पहली बार हासिल किया ये बड़ा मुकाम

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "शानदार निरंतरता, वेल डन अश्विन, तुम्हें बालिंग करते देखना मजेदार होता है।"

वहीं, लक्ष्मण ने लिखा, "स्पिन जादूगर के लिए शानदार मील का पत्थर।  400 टेस्ट विकेट लेने पर अश्विन को बधाई।"

Latest Cricket News