A
Hindi News खेल क्रिकेट डेब्यू टेस्ट मैच में जूते सिलकर आशीष नेहरा को करनी पड़ी थी गेंदबाजी, सामने आई ये वजह

डेब्यू टेस्ट मैच में जूते सिलकर आशीष नेहरा को करनी पड़ी थी गेंदबाजी, सामने आई ये वजह

आशीष नेहरा ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच को याद किया जब उनके पास गेंदबाजी के लिए सिर्फ एक जोड़ी जूते थे।

Ashish Nehra- India TV Hindi Image Source : GETTY Ashish Nehra

नई दिल्ली| टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच को याद किया जब उनके पास गेंदबाजी के लिए सिर्फ एक जोड़ी जूते थे। जिसे उन्होंने रणजी ट्रॉफी डेब्यू और टेस्ट डेब्यू दोनों में इस्तेमाल किया था।

आशीष नेहरा ने अपने पूर्व साथी आकाश चोपड़ा के साथ उनके शो आकाशवाणी पर बात करते हुए कहा, “मेरे पास एक जोड़ी जूते थे जो मैंने रणजी ट्रॉफी में पहने थे और उन्हें ही मैं 1999 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपने पहले टेस्ट मैच के लिए ले गया था। मुझे याद है कि मैंने हर पारी के बाद जूतों को सिला था।"

गौरतलब है कि ये  दोनों खिलाड़ी दिल्ली के ही हैं और इस बातचीत के दौरान दोनों ने दिल्ली के रेस कोर्स ग्राउंड पर उनकी क्लब टीम के लिए खेले गए मैच को याद किया।

ये भी पढ़ें : 42 साल पहले पाकिस्तानी सरजमीं टीम इंडिया के स्पिनरों की हमने उड़ा दी थी नींद – जावेद मियांदाद

आकाश ने कहा, "आपको पता है कि हमें हवा के साथ और हवा के खिलाफ गेंदबाजी करना पड़ रहा था? कोच ने मुझसे कहा था कि मैंने आपको उस छोर से गेंदबाजी क्यों नहीं कराई फिर मैंने कहा कि आप चाहते थे कि आप उस छोर से गेंदबाजी करें।"

नेहरा ने भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 120 वनडे और 27 टी-20 मैच भी भारत के लिए खेले।

ये भी पढ़ें : क्रीज का इस्तेमाल कर और प्रभावशाली हो सकते हैं युजवेंद्र चहल, मुश्ताक अहमद ने दी सलाह

( With agency input from Ians )

Latest Cricket News