ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ़्रीका, न्यूज़ीलैंड और वेस्ट इंडीज़ में क्रिकेट फ़ैंस खेल का लुत्फ़ लेने में ज़रा भी कसर नहीं छोड़ते. लोग क्रिकेट मैदान में परिवार, दोस्तों के साथा आते हैं और बाक़ायदा बीयर पीते हुए मैच का आनंद उठाते हैं. यही नहीं पास ही बारबी क्यू भी चलता रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गाबा मैदान में मैच देखने का नया तरीक़ा इजाद कर लिया गया है.
Gabba pool deck
ब्रिस्बेन के गाबा में इन दिनों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐशेज़ सिरीज़ का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैदान में जहां दर्शक दीर्घाएं हैं वही बिल्कुल सीमा रेखा से सटा एक स्विमिंग पूल भी है जहां से लोग मज़े से मैच देखते हैं.
Gabba pool deck
इसे पूल डेक कहा जाता है जिसकी शुरुआत पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दिन-रात के टेस्ट मैच के दौरान हुई थी. इस पूल के अंबेसेडर ओलंपिक तैराक स्टेफ़नी राइस हैं.
Gabba pool deck
इस पूल में एंट्री के लिए बीच पर पहने जाने वाले कपड़े अनिवार्य हैं. इसके अलावा दर्शक भी इन लोगों का चुनाव करते हैं. 18 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ परिजनों का होना ज़रुरी है.
Gabba pool deck
ये पूल गाबा के एक ग्रैंडस्टैंड के तले पर बना है जिसके सामने शीशे का स्क्रीन है. पूल सिर्फ एक मीटर गहरा है. कुछ लोगों का कहना है कि पूल में बिकनी में महिलाओं की मौजूदगी से खिलाड़ियों का ध्यान हट सकता है लेकिन फिलहात तो ये पूल सुपर हिट है.
Gabba pool deck
Latest Cricket News