A
Hindi News खेल क्रिकेट ऐशेज़ सिरीज़: जीत से नये साल की शुरुआत करने उतरेगा इंग्लैंड, क्रेन करेंगे पदार्पण

ऐशेज़ सिरीज़: जीत से नये साल की शुरुआत करने उतरेगा इंग्लैंड, क्रेन करेंगे पदार्पण

इंग्लैंड कल गुरुवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में जीत के साथ नये साल की सकारात्मक शुरुआत करने उतरेगा जिसमें मेहमान टीम चोटिल तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की जगह लेग स्पिनर मेसन क्रेन को पदार्पण का मौका देगी।

Joe Root with chief coach- India TV Hindi Joe Root with chief coach

सिडनी: इंग्लैंड कल गुरुवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में जीत के साथ नये साल की सकारात्मक शुरुआत करने उतरेगा जिसमें मेहमान टीम चोटिल तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की जगह लेग स्पिनर मेसन क्रेन को पदार्पण का मौका देगी। वोक्स की मांसपेशियों में खिंचाव है और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पुष्टि की कि उनके बाहर होने के बाद 20 साल के क्रेन को मौका मिलेगा। क्रेन को सिडनी में खेलने का अनुभव है जो इंग्लैंड के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इंग्लैंड की टीम पहले ही 0-3 से पिछड़कर एशेज गंवा चुकी है। 

टीम में हालांकि आफ स्पिनर मोईन अली के स्थान पर सवालिया निशान लगा है। मोईन 48 टेस्ट खेल चुके हैं और वह आस्ट्रेलिया में अनुभवी आलराउंडर के रूप में आए थे लेकिन सिर्फ तीन विकेट हासिल कर पाए और इस दौरान बल्ले से उनका औसत 19 रन का रहा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के विकेट को स्पिन के अनुकूल माना जाता है और ऐसे में क्रेन को पदार्पण का मौका मिलेगा। हालांकि कल से शुरू हो रहे मैच के लिए विकेट पर घास छोड़ी गई है। 

हैंपशर के 20 साल के लेग स्पिनर क्रेन ने पिछले साल इस मैदान पर न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेलते हुए पांच विकेट चटकाए थे जिससे टीम शेफील्ड शील्ड मैच में दक्षिण आस्ट्रेलिया को हराने में सफल रही थी। मेलबर्न में चौथे एशेज क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड की टीम दबदबा बनाने में सफल रही थी लेकिन आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अंतिम दिन नाबाद शतकीय पारी खेलकर मैच ड्रा करा दिया। 

मेलबर्न के स्टार पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड की अनुभवी जोड़ी रही जबकि इस मैच से पहले श्रृंखला में दोनों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और उनके स्थान पर सवाल उठ रहे थे। लेकिन कुक ने मेलबर्न में नाबाद 244 रन की पारी खेली जो इस मैदान पर किसी विदेशी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। ब्राड ने भी पांच विकेट चटकाते हुए फार्म में वापसी की। 

इंग्लैंड को हालांकि अगर सिडनी में जीत दर्ज करनी है तो स्मिथ नाम की पहेली का हल खोजना होगा जो बेहतरीन फार्म में हैं। वह मौजदूा श्रृंखला की छह पारियों में 151 की औसत से तीन शतक की मदद से 604 रन बना चुके हैं। उन्होंने पर्थ में करियर की सर्वश्रेष्ठ 239 रन की पारी भी खेली। इसकी बदौलत 60 टेस्ट खेलने वाले स्मिथ का करियर औसत 63 .55 तक पहुंच गया है और वह सर्वाधिक सर्वकालिक आईसीसी रेटिंग अंक की सूची में डान ब्रैडमैन के बाद दूसरे स्थान पर हैं। 

ऑस्ट्रेलिया अंतिम टेस्ट में जैकसन बर्ड की जगह तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को मौका देगा और ऐसे में आफ स्पिनर एशटन एगर को भी बाहर बैठना पड़ेगा। स्टार्क टखने में चोट के कारण मेलबर्न में नहीं खेले थे। 

स्मिथ ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्टार्क आज सुबह काफी अच्छी स्थिति में लग रहा था और उसने कहा कि वह तैयार है। मुझे लगता है कि यह अच्छा संकेत है।’’ 
इस बीच एसजीसी पर अतिरिक्त घास के कारण एगर के नाथन लियोन के साथ स्पिन जोड़ी बनाने की संभावना भी कम हो गई है। स्मिथ ने कहा, ‘‘विकेट पर काफी घास है और यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है। मैं कहूंगा कि हम सभंवत: सिर्फ एक स्पिनर के साथ उतरेंगे। नाथन ने पूरी श्रृंखला में शानदार काम किया है और मैं कहूंगा कि हम इसी तरह आगे बढ़ेंगे।’’ 

Latest Cricket News