A
Hindi News खेल क्रिकेट ब्रॉड का चमत्कार, 8 विकेट ने लिखे 8 इतिहास

ब्रॉड का चमत्कार, 8 विकेट ने लिखे 8 इतिहास

नाटिंघम: स्टुअर्ट ब्राड ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए गुरुवार को यहां 15 रन देकर आठ विकेट लेने का करिश्माई प्रदर्शन किया जिससे इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को चौथे एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के

6- ये ऑस्ट्रेलिया का ऐशेज़ में पहली पारी में सबसे कम स्केर नही है। इसके पहले 1936 में ब्रिस्बेन में उसकी पारी 58 रन पर सिमट गई थी।

7- ब्रॉड ने 15 रन लेकर 8 विकेट लिए। टेस्ट इतिहास में इसके पहले सिर्फ़ दो गेंदबाज़ों ने सस्ते में 8 विकेट लेने का करिश्मा किया जो 19वीं में हुआ था।

8- इस मैच में ब्रॉड का पहला विकेट उनके टेस्ट का 300वां विकेट था। वह अब इंग्लैंड के एलीट ग्रुप में शामिल हो गए हैं जिन्होंने 300 से ज़्यादा विकेट लिए हैं और 2000 से ज़्यादा रन बनाए हैं।

 

 

Latest Cricket News