A
Hindi News खेल क्रिकेट अरबपति कुमार मंगलम बिरला के बेटे आर्यमान ने शतक लगाकर मचाया तहलका, बटोरी वाह-वाही

अरबपति कुमार मंगलम बिरला के बेटे आर्यमान ने शतक लगाकर मचाया तहलका, बटोरी वाह-वाही

अरबपति कुमार मंगलम बिरला के बेटे आर्यमान बिरला ने रणजी ट्रॉफी मैच में अपना पहला शतक लगाकर तहलका मचा दिया है।

Aryaman Birla- India TV Hindi Image Source : PTI अरबपति कुमार मंगलम बिरला के बेटे आर्यमान बिरला ने रणजी ट्रॉफी मैच में अपना पहला शतक लगाकर तहलका मचा दिया है।

आईपीएल 2018 की नीलामी के दौरान सुर्खियों में आने वाले अरबपति कुमार मंगलम बिरला के बेटे आर्यमान बिरला ने रणजी ट्रॉफी मैच में अपना पहला शतक लगाकर तहलका मचा दिया है। यह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट का पहला शतक है। इसी शतक के साथ उन्होंने अपनी टीम को हार से भी बचाया है।

रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच में बंगाल और मध्यप्रदेश के बीच मैच खेला गया। इस मैच में बंगाल ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 510 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई मध्यप्रदेश की टीम 335 रनों पर ढेर हो गई। इसी के साथ बंगाल को 175 रनों की बढ़त मिली। बंगाल ने इस बढ़त का फायदा उठाते हुए मध्यप्रदेश को फॉलोअन दे दिया।

मध्यप्रदेश की टीम की दूसरी पारी की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और मात्र 69 रन पर ही उनके तीन विकेट गिर गए थे। बंगाल की टीम को उस समय जीत नजदीक दिखाई दे रही थी, लेकिन तभी बल्लेबाजी करने आए आर्यमान बिरला ने शुभम शर्मा के साथ टीम को संभाला। दोनों के बीच 171 रनों की नाबाद साजेदारी हुई और इस तरह मध्यप्रदेश की टीम मैच ड्रॉ करवाने में कामयाब रही।

आर्यमान बिरला ने 103 रनों की इस नाबाद पारी में 12 चौके और एक गगन चुंबी छक्का भी लगाया। मैच खत्म होने के बाद आर्यमान ने कहा कि वह पिछले 4-5 सालों से प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। अंडर 23 खेलने के बाद पिछले साल उन्हें ओडिशा के खिलाफ रणजी में डेब्यू करने का मौका मिला था। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल के खिलाफ उनके द्वारा लगाया गया यह शतक मध्यप्रदेश की टीम में उनकी जगह सुनिश्चित करने का काम करेगा।

Latest Cricket News