A
Hindi News खेल क्रिकेट Ranji Trophy : अरुण लाल के खराब पिच वाले बयान पर क्यूरेटर महेंद्र राजदेव ने दिया करारा जवाब

Ranji Trophy : अरुण लाल के खराब पिच वाले बयान पर क्यूरेटर महेंद्र राजदेव ने दिया करारा जवाब

अरूण लाल ने पिच को लेकर दूसरे दिन भी अपना रवैया बरकरार रखते हुए कहा था कि यह निर्जीव पिच है जो क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं हो सकती।

Saurashtra vs Bengal Final, Saurashtra vs Bengal Ranaji Final, Saurashtra vs Bengal, saurashtra cric- India TV Hindi File photo of Saurashtra Cricket Association Staidum in Rajkot

रणजी फाइनल के पहले दिन ‘बेहद खराब पिच’ के अरूण लाल के बयान को खारिज करते हुए सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के क्यूरेटर महेंद्र राजदेव ने बुधवार को कहा कि यहां बंगाल के कोच ने जल्दबाजी करके गलती की। पहले दिन पांच विकेट पर 206 रन बनाने वाले सौराष्ट्र ने तीसरे दिन तक पहली पारी में 425 रन बनाए। पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है क्योंकि गेंद लगातार नीची रह रही है लेकिन चेतेश्वर पुजारा और अर्पित वसावदा ने दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रीज पर पांच घंटे बिताए। 

राजदेव ने एससीए के बयान में कहा, ‘‘पिच पर शायद अतिरिक्त उछाल नहीं है जिसकी बंगाल के गेंदबाज उम्मीद कर रहे थे लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पिच खराब है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल के कोच का यह जल्दबाजी में किया गया गलत फैसला है और जब कोच इस तरह के बयान देता है तो शायद ये उनके अपने खिलाड़ियों के लिए भी फायदेमंद नहीं होता।’’

राजदेव ने कहा, ‘‘यह दोनों टीमों के लिए समान पिच है जिसे बीसीसीआई के तटस्थ क्यूरेटर (एल प्रशांत राव) के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है।’’ 

अरूण लाल ने पिच को लेकर दूसरे दिन भी अपना रवैया बरकरार रखते हुए कहा था कि यह निर्जीव पिच है जो क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं हो सकती। एससीए के एक अधिकारी ने हालांकि पीटीआई को बताया कि अरूण लाल की टिप्पणी को लेकर बीसीसीआई से औपचारिक शिकायत करने की उनकी कोई योजना नहीं है। मैच रैफरी अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपेंगे जो नियमित प्रक्रिया है। 

अधिकारी ने कहा, ‘‘अरूण लाल ने काफी जल्दबाजी में इस तरह का बयान दिया। यह ठीक ठाक विकेट है। मैच शुरू ही हुआ था और उसने इस तरह का बयान दिया। उसे अपने शब्दों को लेकर सतर्क रहना चाहिए।’’ 

Latest Cricket News