A
Hindi News खेल क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर ने कुछ इस अंदाज में लिया पहला विकेट, देखें वीडियो

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर ने कुछ इस अंदाज में लिया पहला विकेट, देखें वीडियो

हालांकि वह इस मैच के दौरान खासे महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 3 ओवर में 11.30 की इकॉन्मी से कुल 34 रन खर्चे।

Arjun Tendulkar took first wicket in this style in Syed Mushtaq Ali Trophy, watch video- India TV Hindi Image Source : VIDEOGRAB/GETTY IMAGES Arjun Tendulkar took first wicket in this style in Syed Mushtaq Ali Trophy, watch video

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम से डेब्यू किया। बल्लेबाजी में तो वह कुछ कमाल नहीं दिखा पाए क्योंकि उन्हें 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा गया था, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट जरूर लिया। 

ये भी पढ़ें - IND v AUS : नेट्स में लाल गेंद से गेंदबाजी करना सुंदर के लिए रहा फायदेमंद

मुंबई ने आज इस टूर्नामेंट में अपना तीसरा मुकाबला हरयाणा के खिलाफ खेला। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम 19.3 ओवर में 143 रन पर ही ढेर हो गई। अंकोलेकर ने इस दौरान 37 तो यशस्वी जायसवाल ने 35 रन बनाए। हरयाणा की ओर से जयंत यादव ने 4 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें - फ्लॉयड रेइफेर बने वेस्टइंडीज U-19 के मुख्य कोच

हरयाणा की टीम जब इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी तो अर्जुन तेंदुलकर ने चैतन्य बिश्नोई को विकेट के पीछे कैच आउट कराकर अपनी टीम को सफलता दिलाई थी। मुंबई की सीनियर टीम से खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर का यह पहला विकेट था। हालांकि वह इस मैच के दौरान खासे महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 3 ओवर में 11.30 की इकॉन्मी से कुल 34 रन खर्चे।

ये भी पढ़ें - साउथ अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट में जैक कैलिस की वापसी चाहते हैं मार्क बाउचर, बताई ये वजह

देखें वीडियो

हरयाणा की टीम ने इस लक्ष्य को दो विकेट खोकर 17.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था। मुंबई ने इसी के साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले मुंबई को दिल्ली के हाथों 76 तो केरला के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 

ग्रुप ई में मुंबई की टीम इस समय सबसे निचले स्थान पर है। अभी उन्हें दो और मैच खेलने हैं। मुबई को अगला मैच 17 जनवरी को पुदुचेरी और 19 जनवरी को आंद्रा के साथ खेलना है।

Latest Cricket News