श्रीलंका के खिलाफ उलटफेर का शिकार होने के बाद इंग्लैंड की टीम मंगलवार को लॉर्डस के एतिहासिक स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए अपने आप को तैयर कर रही है। इस तैयारी में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की मदद ली। जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अर्जुन इंग्लैंड के बल्लेबाजों को नेट्स में गेंदबाजी करतेहुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दें, अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों इंग्लैंड में है और हाल ही में उन्होंने सेकेंड़ इलेवन चैम्पियनशिप में एमसीसी यंग क्रिकेटर्स की तरफ से मैच खेला था। अर्जुन ने इस टूर्नामेंट में सरे की दूसरी डिविजन टीम के खिलाफ खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की। अर्जुन ने अपनी विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज नाथन टिले को जिस तरह से बोल्ड किया उस गेंद ने सभी का दिल जीता।
इस विकेट का वीडियो लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है जिसने कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ खिंचा।
ट्वीट में लिखा है, "अर्जुन तेंदुलकर की शानदार गेंदबाजी। उन्होंने एमसीसीवाइसीएल के लिए इस सुबह यह शानदार विकेट लिया।" अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वह भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।
Latest Cricket News