A
Hindi News खेल क्रिकेट भारतीय टीम में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं शिखर धवन

भारतीय टीम में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं शिखर धवन

ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन भारतीय बल्लेबाजी संयोजन को ठीक करने के लिए किसी  भी बैटिंग ऑर्डर में खेलने के लिए तैयार हैं। 

Shikhar Dhawan,Shikhar Dhawan age,India vs Australia,Virat Kohli No 3,Virat Kohli No 4,KL Rahul,Rohi- India TV Hindi Image Source : BCCI Shikhar dhawan

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में किए बैटिंग ऑर्डर में बदलाव के बाद धवन ने कहा कि वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिये तैयार हैं। इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के आए थे जबकि केएल राहुल तीसरे नंबर बल्लेबाजी के उतरे थे। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को दस विकेट से हराया। 

धवन ने मैच के बाद कहा ,‘‘ अगर मुझसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये कहा जायेगा तो मैं तैयार हूं । देश के लिये कुछ भी कर सकता हूं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा और सभी खिलाड़ी मजबूत हैं । यही वजह है कि हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं । यह सफर का हिस्सा है । कई बार क्रम बदलना पड़ता है ।’’ 

धवन ने कहा कि तीसरे की बजाय चौथे नंबर पर उतरने का फैसला कोहली का अपना था । उन्होंने कहा ,‘‘यह कप्तान का फैसला था । राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और उसने इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया। यह कप्तान की मर्जी है कि वह किस क्रम पर खेलना चाहता है । उसने तीसरे नंबर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मुझे लगता है कि वह उसी क्रम पर खेलेगा ।’’

धवन ने मैच के बारे में कहा, ‘‘हमने उन 10-15 ओवरों को अच्छी तरह से खेला था। जहां हमने चार विकेट गंवाये वहीं से मैच का पासा पलट गया। इसके बाद हम मैच में पिछड़ गये और फिर हमने उसकी भरपायी करने की कोशिश की। ’’ 

धवन से पूछा गया कि क्या भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बहुत अधिक निर्भर है, उन्होंने कहा, ‘‘देखिये यह एक बुरा दिन था। हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। तब सभी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था। ’’ 

Latest Cricket News