भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं वह अब एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने से मात्र 3 कदम ही दूर है। यह रिकॉर्ड है इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेट कीपर सबसे ज्यादा मैच खेलने का।
जी हां, धोनी अभी तक बतौर विकेट कीपर 594 मैच खेल चुके हैं वहीं इस सूची में साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेट कीपर मार्क बाउचर 596 मैचों के साथ शीर्ष पर है। धोनी 3 मैच खेलते ही मार्क बाउचर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और वो बतौर विकेट कीपर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
भारत को अब 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। धोनी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था। धोनी ने ऐसा इसलिए किया था ताकि युवा ऋषभ पंत को ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका मिल सके।
ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर भी धोनी पंत को खिलाने के लिए ऐसा कुछ कर सकते हैं। इसलिए वनडे सीरीज में धोनी इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले धोनी की काफी आलोचना हो रही थी कि वह पिछले काफी लंबे समय से रन नहीं बना रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने लगातार तीन अर्धशतकीय पारी खेलकर यह साफ कर दिया कि वह वर्ल्ड कप खेलने के लिए बिल्कुल तैयार है। इसके अलावा धोनी ने न्यूजीलैंड दौरे पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
आशा करते हैं कि धोनी वर्ल्ड कप तक अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखेंगे।
Latest Cricket News