भारतीय क्रिकेट के अगले कार्यक्रमों के मुताबिक जिम्बाब्वे की टीम को मार्च में भारत का दौरा करना है। लेकिन अब ये दौरा कैंसिल होता दिख रहा है। दरअसल इस साल होने वाले आईपीएल की तारीखों की घोषणा ने जिम्बाब्वे के भारत दौरे को संदेह में डाल दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि जिम्बाब्वे का भारत दौरा या तो दोबारा से तय किया जा सकता है, या आगे बढ़ाया जा सकता है या फिर पूरी तरह से कैंसिल किया जा सकता है। जिम्बाब्वे के भारत दौरे की कोई तारीफ तय नहीं की गई थी, यह दौरा मार्च में किसी तारीख को होना था। इस दौरे में एक टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच शामिल थे।
हालाँकि, भारत का ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरा 10 फरवरी को समाप्त हो रहा है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया दो टी20 और 5 एकदिवसीय मैचों के लिए भारत आएगी। ये दौरा 24 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगा। इसके अलावा इस बार आईपीएल के लिए भी तारीख तय हो गई है। आईपीएल 23 मार्च से शुरू होगा। कुल मिलाकर भारत के पास जिम्बाब्वे के साथ मैच के लिए केवल 10 दिन होंगे। ऐसे में एक टेस्ट और तीन वनडे कराना लगभग नामुमकिन है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, जिम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक गिवमोर मकोनी इस सप्ताह बीसीसीआई में अपने समकक्षों के साथ बैठक करेंगे, ताकि इस संभावना पर चर्चा की जा सके कि इस दौरे में केवल एक वनडे और टी20 करा लिया जाए या फिर दौरे को आगे बढ़ाने पर सहमति बन सके।
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए भारत की तैयारी के हिस्से के रूप में रखा गया था। जिम्बाब्वे ने 2016 में विश्व टी20, 2011 में विश्व कप और 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का दौरा किया, लेकिन मार्च में उनके दौरे की शुरुआत 2002 के बाद द्विपक्षीय सीरीज से हुई थी।
Latest Cricket News