नई दिल्ली: भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 619 विकेट लेने वाले दिग्गज फ़िरकी गेंदबाज़ अनिल कुंबले ने आज ही के दिन 19 साल पहले वो कारनामा कर दिखाया था जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है. 1999 में दिल्ली के फ़ीरोज़ शाह कोटला मैदान पर कुंबले ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को यूं अपनी उंगलियों पर घुमाया था कि सारी दुनियां देखकर हैरान रह गई थी. कुंबले ने टेस्ट मैच की पहली पारी में सभी 10 विकेट चटकाए थे. ऐसा कर उन्होंने इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जिम लेकर के एक पारी में सभी विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.
पाकिस्तान के साथ 2 टेस्ट मैचों की सिरीज़ में टीम इंडिया 0-1 से पीछड़ी हुई थी. दूसरा टेस्ट दिल्ली के फ़ीरोज़ शाह कोटला में शुरू हुआ था. भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 420 रनों का टारगेट रखा था और लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम आखिरी दिन मैच ड्रॉ कराकर सिरीज़ जीत लेगी. पहले विकेट के लिए सईद अनवर और शाहिद आफ़रीदी के बीच 101 रनों की साझेदारी हो चुकी थी और ये जोड़ी ख़तरनाक लग रही थी लोकिन तभी 25वें ओवर में कुंबले ने इस जोड़ी को तोड़ दिया और इसके बाद पत्तों की तरह विकटों का गिरने का सिलसिले का सिलसिला शुरुहो गया. आलम यह हुआ कि पाकिस्तानी पारी के 60.3 ओवर तक पूरी टीम केवल 207 रन बनाकर पविलियन लौट गई. कुंबले ने 74 रन देकर 10 विकेट झटके. इसके साथ ही भारत 19 साल में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ किसी टेस्ट मैच में जीत हासिल करने में कामयाब हुआ.
कुंबले 10 के 10 विकेट अपने नाम करके इंग्लैंड के जिम लेकर के बाद दूसरे ऐसे गेंदबाज़ बन गए जिन्होंने एक ही पारी में 10 विकेट लिए. जिम लेकर ने इससे पहले 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 10 विकेट लेकर इंग्लैंड को जीत दिलाई थी.
Latest Cricket News