A
Hindi News खेल क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में एंजेलो मैथ्यूज गेंदबाजी नहीं करेंगे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में एंजेलो मैथ्यूज गेंदबाजी नहीं करेंगे

श्रीलंका का इरादा टेस्ट की तरह वनडे सीरीज भी जीतने का होगा।

<p>एंजेलो मैथ्यूज Photo: Getty...- India TV Hindi एंजेलो मैथ्यूज Photo: Getty Images

बार-बार चोटिल होने वाले श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि वो रविवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज के दौरान गेंदबाजी नहीं करेंगे। मैथ्यूज को एक बार फिर से श्रीलंका की वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। लेकिन उन्हें बा-बार चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले भी उन्हें कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर रहना पड़ा था। हरफनमौला मैथ्यूज ने 196 वनडे में 114 विकेट चटकाए हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वो गेंदबाजी कर फिर से चोटिल होने का खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस सीरीज में गेंदबाजी नहीं करूंगा। उम्मीद है कि नेट पर गेंदबाजी करना शुरू करूं और देखूं कैसा महसूस होता है।’’ 

मैथ्यूज को उम्मीद है कि टीम 2017 के खराब प्रदर्शन से उबरकर अच्छा प्रदर्शन करेगी। 31 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हम सीमित ओवरों की क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। हमने टेस्ट सीरीज से बहुत अच्छी शुरूआत की है और उस लय को वनडे सीरीज में भी जारी रखना चाहेंगे। आपको बता दें कि श्रीलंका की क्रिकेट टीम इन दिनों विवादों में भी चल रही है। बोर्ड ने गुणातिलाका पर 6 वनडे मैचों का बैन लगा दिया है।

इससे पहले दिनेश चांडीमल सस्पेंड चल रहे हैं। हालांकि श्रीलंका की टीम ने टेस्ट सीरीज में एकजुट होकर खेला और जिसका असर उनके प्रदर्शन पर भी दिखा। टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार खेल दिखाया और सीरीज अपने नाम कर ली। अब श्रीलंका का इरादा वनडे सीरीज को भी जीतने का होगा। 

Latest Cricket News