दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे चोट से उबरने में नाकाम रहने के कारण ऑस्ट्रेलिया ओपन से हट गए। मरे को पिछले साल चोट लग गई थी और विंबडलन क्वॉर्टर फाइनल में शिकस्त के बाद से वो एटीपी टूर पर नहीं खेल रहे। मरे ने कहा, ‘दुखद है कि इस साल मैं मेलबर्न में नहीं खेलूंगा, क्योंकि मैं अब भी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार नहीं हूं। सभी विकल्पों के आंकलन के लिए मैं जल्द स्वदेश लौटूंगा लेकिन मैं समर्थन के सभी संदेशों की सराहना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि जल्द वापसी करूंगा।’
आपको बता दें कि इससे पहले जापान के केई निशिकोरी ने भी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया ओपन में ना खेलने का फैसला किया। वहीं नोवाक जोकोविच का खेलना भी अभी पक्का नहीं है। नोवाक जोकोविच ने कहा है कि वो खेलने पर फैसला करने से पहले प्रदर्शनी मैच खेलेंगे। जोकोविच की कोहनी में चोट लगी थी जिसके कारण वह प्रतिस्पर्धी टेनिस से दूर हैं। एशिया के नंबर एक खिलाड़ी निशिकोरी ने सिनसिनाटी में अभ्यास के दौरान दायीं कलाई में चोट लगने के बाद पिछले अगस्त से प्रतिस्पर्धी टेनिस नहीं खेला है।
निशिकोरी ने कहा कि वो अब भी ग्रैंडस्लैम के कड़े अभियान के लिए तैयार नहीं हैं। मेलबर्न में 15 जनवरी से शुरू हो रहे साल के पहले ग्रैंडस्लैम के संदर्भ में निशिकोरी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए दुख है कि मैं इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन में नहीं खेल पाऊंगा। ऑस्ट्रेलिया ओपन मेरा पसंदीदा ग्रैंडस्लैम है। ये मेरा ‘घरेलू’ ग्रैंडस्लैम है।’
Latest Cricket News