आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी इंग्लैंड में आगामी T20 ब्लास्ट प्रतियोगिता में ग्लेमोर्गन के लिए खेलते नजर आएंगे। एंड्रयू बालबर्नी ने T20 ब्लास्ट में खेलने को लेकर खुशी जताई है।
एंड्रयू बालबर्नी ने अपने बयान में कहा, "मैं इस डील को आगे बढ़ता देख बहुत खुश हूँ। यह एक शानदार प्रतियोगिता है, और अपने विश्वविद्यालय के दिनों के दौरान कार्डिफ़ में कुछ साल बिताए हैं, यह एक ऐसा शहर है जिसे मैं बहुत अच्छी तरह से जानता हूँ। मैं बस आगे बढ़ने और ग्लेमोर्गन की ओर से खेलने के लिए काफी उत्सुक हूँ।"
उन्होंने कहा, "यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसे मैंने बहुत देखा है और कई दोस्त हैं जो वर्षों में इसमें खेल रहे हैं, इसलिए मैं इसे नए लोगों के साथ खेलने और विभिन्न कोचों से सीखने के अवसर के रुप में देख रहा हूं। साथ ही साथ विभिन्न परिस्थितियों में अलग-अलग टूर्नामेंट में खेलने के अनुभव के तौर पर देख रहा हूं।"
उन्होंने कहा, "ज्यादा क्रिकेट खेलने के लिए यह शानदार सीजन नहीं है, इसलिए तेज क्रिकेट खेलन और इस तरह से समर सीजन का अंत करना अच्छा होगा।" नवंबर 2019 में आयरलैंड के कप्तान बनाए गए 29 वर्षीय एंड्रयू बालबर्नी हाल ही में 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड में थे। इस सीरीज में टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस वनडे सीरीज के आखिरी मैच में एंड्रयू बालबर्नी के छठे शतक के दम पर ऑयरलैंड की टीम 300 से ज्यादा के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही थी।
Latest Cricket News