सीपीएल 2021 (Caribbean Premier League 2021) में आज तीसरा मुकाबला जमैका तल्लावाह बनाम सेंट लूसिया किंग्स के बीच वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्सो में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका तल्लावाह ने निर्धारित 20 ओवर में 255 ठोक डाले। इस दौरान हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों पर 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली और यह कैरेबियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी है।
जमैका तल्लावाह की पारी की शुरुआत करने उतरे वाल्टन और केनर लुईस ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 81 रन जोड़ेय़ वाल्टन ने जहां 29 गेंदों पर 47 रन बनाए, वहीं केनर लुईस 21 गेंदों पर 5 छक्कों और दो चौकों की मदद से 48 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हैदर अली ने 45 और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 38 रन बनाए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आंद्रे रसेल ने महज 14 गेंदों का सामना किया और अर्धशतक ठोक दिया। इस तरह जमैका तल्लावाह ने 5 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए। यह सीपीएल के इतिहास का किसी टीम द्वारा दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
इसमें कोई शक नहीं कि किंग्स गेंद से बहुत खराब थी, उन्होंने 7 नो बॉल, यानी 7 फ्री-हिट और 14 वाइड गेंद डाली। सेंट लूसिया किंग्स की ओर से सबसे सफल गेंदबाज ओबेद मैककॉय रहे जिन्होंने तीन विकेट झटके, वहीं रोस्टन चेस को दो सफलताएं मिली।
Latest Cricket News