A
Hindi News खेल क्रिकेट आंद्रे रसेल और फाफ डु प्लेसिस पीएसएल में चोटिल होने के बाद पहुंचे अस्पताल

आंद्रे रसेल और फाफ डु प्लेसिस पीएसएल में चोटिल होने के बाद पहुंचे अस्पताल

पाकिस्तान सुपर लीग में पिछले दो दिन विदेशी खिलाड़ियों पर भारी रहे। शुक्रवार को जहां वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के सिर पर गेंद लगी थी, वहीं शनिवार को फील्डिंग के दौरान फाफ डु प्लेसिस चोटिल हो गए। 

Andre Russell and Faf du Plessis reach hospital after injuries in PSL- India TV Hindi Image Source : TWITTER Andre Russell and Faf du Plessis reach hospital after injuries in PSL

पाकिस्तान सुपर लीग में पिछले दो दिन विदेशी खिलाड़ियों पर भारी रहे। शुक्रवार को जहां वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के सिर पर गेंद लगी थी, वहीं शनिवार को फील्डिंग के दौरान फाफ डु प्लेसिस चोटिल हो गए थे। दोनों ही खिलाड़ियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पीएसएल के छठे क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेल रहे रसेल को इस्लामाबद यूनाइटेड के खिलाफ एक मैच में उस समय गेंद सिर में लग गई, जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। कनककशन नियम के मुताबिक, रसेल की जगह नसीम शाह को मैदान पर उतारा गया।सिर में गेंद लगने के बाद रसेल को स्टेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। उन्हें यह दूसरी पारी के पहले ओवर मरें लगा था।

वहीं क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से ही खेलने वाले डु प्लेसिस पेशावर जाल्मी के खिलाफ पीएसएल के 19वें मैच में साथी खिलाड़ी मोहम्मद हसनैन से टकरा गए। यह टक्कर काफी भयानक थी। 7वें ओवर के दौरान जब डु प्लेसिस और हसनैन बाउंड्री रोक रहे थे तब हसनैन का घुटना डु प्लेसिस के सिर पर लग गया। 

इस घटना के तुरंत बाद डु प्लेसिस को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था। चोटिल होने के बाद डु प्लेसिस मैच नहीं खेल पाए और उनकी जगह सैयम अयूब को कनकशन सब्सिट्यूट के नियम के चलते खेलने का मौका मिला।

बता दें, कोरोना वायरस के कहर की वजह से स्थगित हुआ पीएसएल अब यूएई में खेला जा रहा है।

Latest Cricket News