क्राइस्टचर्च: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक इतिहास दोहराया गया. टेस्ट एतिहास में तीसरी बार दोनों टीमों के दो-दो तेज़ गेंदबाज़ों ने पहले 20 विकेट चटकाए. इसके पहले 1902 और 1912 में ऐसा हुआ था. अगर न्यूज़ीलैंड के टिम साउदी या ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लैंड के अगले विकेट ले लिये तो ऐसा पहली बार होगा कि जब वही चार बॉलरों ने टेस्ट में पहले 24 विकेट लिए हों.
इंग्लैंड की पहली पारी में साउदी ने 6 और बोल्ट ने 4 विकेट लिए. दूसरी तरफ स्टुअर्ट ब्रॉड ने 6 और जैम्स एंडरसन ने 4 विकेट लिए. ब्रॉड ने इसके पहले 2016 में जोहानसबर्ग में 17 रन देकर 6 विकेट लिए थे. मौजूदा समय में ब्रॉड और एंडरसन को तेज़ गेंदबाज़ी की सबसे बेहतरीन जोड़ी माना जाता है.
1902 और 1912 के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1887 और 1981 में भी तेंज़ गेंदबाज़ों ने पहले 20 विकेट लिए थे. 1981 में इयान बॉथम, बॉब विलिस, डेनिस लिली और टेरी एल्डरमैन ने 20 विकेट लिए थे.
Latest Cricket News