ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर लगातार दूसरी बार टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में मात देकर इतिहास रचा था। गाबा में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीता था। इस कारनामे के बाद उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भारतीय टीम के 6 खिलाड़ियों को 6 महिंद्रा थार एसयूवी इनाम के तौर पर देने का ऐलान किया था।
आनंद महिंद्रा ने अब अपना वादा पूरा करते हुए टी नटराजन को गाड़ी गिफ्ट की है जिसकी जानकारी नटराजन ने अपने ट्विटर आकाउंट के जरिए दी है। इस गाड़ी के रिटर्न गिफ्ट में नटराजन ने आनंद महिंद्रा को अपनी गाबा टेस्ट में पहनी जर्सी को साइन करके दिया है।
बता दें, आनंद महिंद्रा ने जिन 6 भारतीय खिलाड़ियों को महिंद्रा थार देने का फैसला किया था, उनमें ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल और नवदीव सैनी शामिल हैं।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतते हुए इतिहास रचा था। भारत ने सीरीज के चौथे टेस्ट में कई बड़े खिलाड़ियों के टीम में न होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराते हुए बार्डर-गावस्कर सीरीज पर अपना कब्जा बरकरार रखा। भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत से खुश होकर बीसीसीआई 5 करोड़ का ईनाम भारतीय खिलाड़ियों को बोनस के रुप में देने की घोषणा पहले ही कर चुका है।
नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी लिमिटेड ओवर सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। आखिरी वनडे में उन्होंने 50वां ओवर में मात्र 6 रन देकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
अब नटराजन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से एक और बार धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।
Latest Cricket News