A
Hindi News खेल क्रिकेट डिविलियर्स ने खुद को बताया उम्रदराज, कहा- मुझ जैसे खिलाड़ी को तरोताजा रहने की जरूरत

डिविलियर्स ने खुद को बताया उम्रदराज, कहा- मुझ जैसे खिलाड़ी को तरोताजा रहने की जरूरत

एबी डिविलियर्स ने स्वयं को ‘उम्रदराज व्यक्ति’ करार दिया जिन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की मांगों को पूरा करने के लिये जितना संभव हो सके तरोताजा रहने की जरूरत पड़ती है।

<p>डिविलियर्स ने खुद को...- India TV Hindi Image Source : AB DE VILLIERS डिविलियर्स ने खुद को बताया उम्रदराज, कहा- मुझ जैसे खिलाड़ी को तरोताजा रहने की जरूरत 

दुबई। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने स्वयं को ‘उम्रदराज व्यक्ति’ करार दिया जिन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की मांगों को पूरा करने के लिये जितना संभव हो सके तरोताजा रहने की जरूरत पड़ती है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान 37 वर्षीय डिविलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) का प्रतिनिधित्व करने के लिये अभी यूएई में हैं।

आरसीबी ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें डिविलियर्स को करारा शॉट लगाकर गेंद को मैदान से बाहर भेजने का प्रयास करते हुए दिखाया गया है। डिविलियर्स ने कहा, ‘‘यह शानदार था। विकेट थोड़ा नम था इसलिए यह वास्तव में मुश्किल था। गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और यहां जितनी उमस है उसमें हमें काफी पसीना बहाना होगा और यह वजन कम करने के लिये अच्छा है लेकिन मुझ जैसे उम्रदराज व्यक्ति के लिये जितना संभव हो सके तरोताजा रहने की जरूरत है।’’

आईपीएल को जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के प्रकोप के कारण मई में स्थगित कर दिया गया था। यह रविवार से बहाल होगा।

Latest Cricket News