काबुल: अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने कहा कि पूर्वी नांगरहर प्रांत में एक क्रिकट मैच के दौरान कई धमाकों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी है।
नांगरहर में प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने कहा कि बीती रात इस स्टेडियम में करीब 45 लोग घायल हो गये हैं। रमजान के पवित्र महीने के दौरान रात को आयोजित टूर्नामेंट के लिये खिलाड़ी और सैकड़ों दर्शक मौजूद थे। खोगयानी ने कहा कि जांच चल रही है।
अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान आतंकी और इस्लामिक स्टेट ग्रुप काफी सक्रिय है, विशेषकर नांगरहर प्रांत में।
Latest Cricket News