A
Hindi News खेल क्रिकेट डिविलियर्स के आउट होने पर इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को जश्न मनाना पड़ा महंगा

डिविलियर्स के आउट होने पर इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को जश्न मनाना पड़ा महंगा

ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच 118 रन से जीता लेकिन उसके खिलाड़ियों की दूसरी पारी में डिविलियर्स के नाटकीय तरीके से रन आउट होने के बाद जश्न मनाने के तरीके पर कड़ी आलोचना हुई।

ए बी डिविलियर्स- India TV Hindi ए बी डिविलियर्स

डरबन: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन पर पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को रन आउट करने के बाद की गयी प्रतिक्रिया के लिये उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना किया गया। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच 118 रन से जीता लेकिन उसके खिलाड़ियों की दूसरी पारी में डिविलियर्स के नाटकीय तरीके से रन आउट होने के बाद जश्न मनाने के तरीके पर कड़ी आलोचना हुई। 

डिविलियर्स सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम के साथ गफलत के कारण रन आउट हुए थे। इसमें वार्नर ने अहम भूमिका निभायी थी। आस्ट्रेलियाई उप कप्तान ने इसके बाद अपने साथियों के साथ जश्न मनाया। नाथन लियोन ने गिल्ली गिराने के बाद डिविलियर्स की तरफ गेंद फेंकी और अपने साथियों के साथ जश्न मनाने के लिये दौड़ पड़े। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि लियोन की प्रतिक्रिया आचार संहिता का उल्लंघन है। मैच रेफरी जैफ क्रो ने लियोन पर जुर्माना लगाया। उन्हें एक डिमैरिट अंक भी मिला।

Latest Cricket News