A
Hindi News खेल क्रिकेट कोहली पिछड़े, आमला बने सबसे तेज़ 6000 रन बनाने वाले

कोहली पिछड़े, आमला बने सबसे तेज़ 6000 रन बनाने वाले

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ हाशिम आमला आज यहां भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम मैच में सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे जल्दी 6000 रन

कोहली पिछड़े, आमला बने...- India TV Hindi कोहली पिछड़े, आमला बने सबसे तेज़ 6000 रन बनाने वाले

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ हाशिम आमला आज यहां भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम मैच में सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे जल्दी 6000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन गए। अमला ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रिकार्ड तोड़ा है।

आमला ने 13 गेंद में 23 रन की पारी के दौरान 15 रन पूरे करते ही एकदिवसीय क्रिकेट में छह हजार रन पूरे किए। दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज़ ने 126वें वनडे मैच की 123वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है।

इससे पहले कोहली ने नौ नवंबर 2014 को अपने 144वें मैच की 136वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी।

आमला के नाम पर अब 126 मैचों में 52 . 70 की औसत से 6008 रन दर्ज हैं जिसमें 21 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं।
यही नहीं आमला के नाम सबसे तेज़ 2000, 3000, 4000 और 5000 रन बनाने का रिकार्ड भी दर्ज है।

Latest Cricket News