IPL जीतने का मंत्र: क्वालीफायर-1 जीतो, फाइनल जीतो
2011 से इंडियन प्रीमियर लीग में क्वालीफायर-1, क्वालीफायर-2 और एलिमिनेटर जैसे प्लेयिंग फॉर्मेट आज़माए गए है तब से एलिमिनेटर के रास्ते आईपीएल फाइनल में पहुंचने वाली कोई टीम अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई। मतलब ये कि जो भी टीम क्वालीफायर-1 जीतकर फाइनल में पहुंचती है तो उसके आईपीएल विजेता बनने की संभावनाएं ज़्यादा होती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। मुंबई इंडियंस ने क्वालीफायर-1 भी जीता और आईपीएल-8 का बादशाह भी बना।
- आईपीएल के पूरे इतिहास में ऐसा केवल एक बार ही हुआ है, जब एलिमिनेटर मैच खेलकर कोई टीम आईपीएल फाइनल में पहुंची हो। 2012 में चेन्नई ने एलिमिनेटर जीतकर ये कारनामा किया था, लेकिन तब वो फाइनल में मुंबई के हाथों हार गई थी।
- क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीम भी अभी तक एक बार ही आईपीएल टाइटल जीत पाई है। 2013 में मुंबई ने क्वालीफायर-2 जीतकर आईपीएल-6 का खिताब भी जीता था।
- आईपीएल इतिहास में अब तक पांच में से चार बार क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम ने ही आईपीएल खिताब जीता है। ये टीमें हैं, चेन्नई सुपर किंग्स (2011), कोलकाता नाइट राइडर्स (2012), कोलकाता नाइट राइडर्स (2014) और मुंबई इंडियंस (2015)। केवल चेन्नई की टीम ही एक बार इस मामले में नाकाम रही है। 2013 में क्वालीफायर-1 जीतने के बाद भी चेन्नई फाइनल नहीं जीत पाई थी।
अगली स्लाइड में देखिए, आईपीएल के वो पल जो हुए Twitter पर सबसे ज़्यादा Trend
Latest Cricket News