सभी टीमों द्वारा रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के बाद आखिर कार दिल्ली ने भी अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसी लिस्ट के साथ दिल्ली ने अपने फैन्स को काफी तगड़े झटके भी दिए हैं। पिछले साल कोलकाता का साथ छोड़ दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के साथ जुड़े गौतम गंभीर को दिल्ली ने रिलीज कर दिया है।
जी हां, गौतम गंभीर ने दिल्ली को काफी उम्मीदों के साथ पिछले साल अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन अपने बल्ले और अपनी कप्तानी से छाप ना छोड़ने के बाद गंभीर ने बीच आईपीएल में ही कप्तानी छोड़ दी थी। गंभीर के इस फैसले के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी युवा श्रेयस अय्यर को दी गई थी।
दिल्ली ने गौतम गंभीर के अलावा जेसन रॉय, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद शमी जैसे बड़े नाम वाले खिलाड़ियों को भी रिलीज कर दिया है। वहीं रिटेन किए गए खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, क्रिस मौरिस जैसे बड़े नाम है।
इससे पहले दिल्ली की टीम ने सनराइजर्स से ट्रेड करते हुए अपने तीन खिलाड़ियों के बदले शिखर धवन को एक बार फिर अपनी टीम में शामिल किया था। धवन 2013 से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़े थे।
रिटेन किए गए खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, मंजूत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, जयंत यादव, राहुल तिवातिया, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबादा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप लमिचहेन, अवेश खान
रिलीज किए गए खिलाड़ी- गौतम गंभीर, जेसन रॉय, गुरकेरत मान, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शामी, दान क्रिश्चियन, सायन घोष, लिआम प्लंकेट, जूनियर दला, नमन ओझा
Latest Cricket News