मुंबई: रणजी और अंडर-23 टीम की चयन में अनियमितताओं का आरोप लगते हुए मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) से जुडे क्लब के एक अधिकारी ने विशेष आम बैठक (एसजीएम) बुलाने की मांग की जिससे दो सदस्यीय मौजूदा चयन पैनल को बदला जा सके। पारसी जिमखाना के उपाध्यक्ष और क्रिकेट सचिव खोदैद यज्देगर्दी ने 21 फरवरी को एमसीए की एसजीएम बुलाने की मांग की है।
एमसीए सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर है जिसमें दूसरे सदस्य पूर्व भारतीय स्पिनर नीलेश कुलकर्णी है। खोदैद ने यह साफ किया कि वह इस एसजीएम का आयोजन व्यक्तिगत स्तर पर करना चाहते है।
खोदैद ने अपनी नोटिस में कहा, ‘‘ यह सूचना दी जा रही कि एमसीए के सदस्यों की एसजीएम का आयोजन 21 फरवरी को शाम छह बजे वानखेड़े स्टेडियम के लाउंज में होगा। इसमें वर्तमान रणजी और अंडर 23 चयन समिति को हटा कर नयी चयन समिति नियुक्त की जाएगी।।’’
Latest Cricket News