A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाली शेफाली वर्मा पर होगी सबकी नजर

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाली शेफाली वर्मा पर होगी सबकी नजर

भारतीय महिला टेस्ट टीम की उकप्तान हरमनप्रीत से जब यह पूछा गया कि क्या शेफाली बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में खेलेंगी, तो उकप्तान ने इसकी पुष्टि करने से मना कर दिया। लेकिन उन्होंने कहा कि वह शेफाली का अपना स्वभाविक खेल खेलने का समर्थन करेंगी।

England, cricket, Sports, India, Test Match - India TV Hindi Image Source : GETTY Shafali Verma 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा बुधवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकती हैं। 17 साल की रोहतक की शेफाली इस समय महिला क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है। हालांकि उन्होंने अब तक वनडे और टेस्ट में पदार्पण नहीं किया है। 

हालांकि टेस्ट में अब तक डेब्यू नहीं करने का एक कारण यह भी हो सकता है कि भारतीय टीम ने पिछले सात साल से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। लेकिन हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गई वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया था।

यह भी पढ़ें- कीवी खिलाड़ियों का बड़ा खुलासा, बताया कैसे टेस्ट में नंबर-1 टीम बनी न्यूजीलैंड

भारतीय महिला टेस्ट टीम की उकप्तान हरमनप्रीत से जब यह पूछा गया कि क्या शेफाली बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में खेलेंगी, तो उकप्तान ने इसकी पुष्टि करने से मना कर दिया। लेकिन उन्होंने कहा कि वह शेफाली का अपना स्वभाविक खेल खेलने का समर्थन करेंगी।

हरमनप्रीत ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, " शेफाली उनमें से हैं, जिसे हम हमेशा खेलाना चाहते हैं। वह ऐसी हैं जो कभी विपक्ष पर हावी हो सकती हैं। हमने कभी भी शेफाली के खेल के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश नहीं की क्योंकि वह एक स्वभाविक खिलाड़ी है। उनके साथ तकनीक और गेम प्लानिंग के बारे में बहुत ज्यादा बात करना एक अच्छा विचार नहीं है।"

यह भी पढ़ें- गावस्कर का मानना, अश्विन-जडेजा गेंद के साथ बल्ले से भी निभा सकते हैं अहम भूमिका

उन्होंने कहा, " हम सभी उनके लिए एक बहुत अच्छी स्थिति बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वह दबाव महसूस न करे और अपने क्रिकेट का आनंद उठाए। वह नेट्स में बहुत अच्छी लग रही थी, और मुझे उम्मीद है कि अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता है, तो वह बेहतर करेंगी।"

शेफाली ने 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 617 रन बनाए हैं।

Latest Cricket News