नयी दिल्ली: भारतीय अंडर-19 टीम जब श्रीलंका के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी तो सभी की निगाहें अर्जुन तेंदुलकर पर टिकी रहेंगी लेकिन नये गेंदबाजी कोच सनथ कुमार ने कहा कि वह भी टीम के अन्य सदस्य की तरह ही हैं।
पारस म्हाम्ब्रे के इंग्लैंड में भारत ए टीम के साथ होने के कारण सनथ को अंडर-19 टीम के गेंदबाजी कोच का जिम्मा सौंपा गया है। सनथ से पूछा गया कि वह अर्जुन के साथ कैसा बर्ताव करेंगे क्योंकि उनके चयन ने काफी लोगों का ध्यान खींचा था।
उन्होंने कहा,‘‘मैं इस बारे में नहीं जानता। इस पर सोचना मेरा काम नहीं है लेकिन एक कोच के तौर पर मेरे लिये सभी लड़के समान हैं। मेरे लिये अर्जुन भी अन्य बच्चों से भिन्न नहीं है। मेरा काम उन सभी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना है।’’
शिविर एक जुलाई से एनसीए बेंगलुरू में शुरू होगा।
Latest Cricket News