A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर का बड़ा बयान, बोले- टेस्ट सीरीज में कोहली को रन बनाने से रोक देंगे

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर का बड़ा बयान, बोले- टेस्ट सीरीज में कोहली को रन बनाने से रोक देंगे

कोहली ने 41 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाये जिससे भारत ने आस्ट्रलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करायी।

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर का बड़ा बयान, बोले- टेस्ट सीरीज में कोहली को रन बनाने से रोक देंगे- India TV Hindi Image Source : PTI ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर का बड़ा बयान, बोले- टेस्ट सीरीज में कोहली को रन बनाने से रोक देंगे

सिडनी। आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने रविवार को कहा कि विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक ने उनकी टीम को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में दबाव में ला दिया और उनकी टीम को आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय रन मशीन को रोकने के लिये बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
 
कोहली ने 41 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाये जिससे भारत ने आस्ट्रलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करायी। कैरी ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उसने वास्तव में बेहतरीन बल्लेबाजी की। आखिर में उसने हमें थोड़ा दबाव में ला दिया लेकिन उन्होंने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की और वापसी करना मुश्किल था।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले भी उन्हें ऐसा प्रदर्शन करते हुए देखा है। उम्मीद है कि टेस्ट मैचों में कहानी अलग होगी। हमारे पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज और नाथन लियोन है।’’ 

आस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट मैच जीता जबकि मेलबर्न में दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। रविवार को यहां भारत के सामने 165 रन का लक्ष्य था। 
कैरी ने कहा, ‘‘यह प्रतिस्पर्धी लक्ष्य था। जैसे विराट ने कहा वैसे ही हम भी 180 का स्कोर चाहते थे। उन्हें लक्ष्य का पीछा करना भाता है। उन्होंने बहुत अच्छी तरह से लक्ष्य हासिल किया। उन्हें बहुत अच्छी शुरुआत मिली और फिर वापसी करना मुश्किल हो गया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये वास्तव में कुछ सकारात्मक पहलू रहे। हमें हारना पसंद नहीं है। हमारे पास मौके थे। हम करीब तक पहुंचे लेकिन आज बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम जीती।’’

Latest Cricket News