A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार ने की स्टीव बकनर की बराबरी

पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार ने की स्टीव बकनर की बराबरी

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दार के ट्वीट के हवाले से लिखा है, "मेरे आदर्श स्टीव बकनर के बराबर टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"  

पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार ने की स्टीव बकनर की बराबरी- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES पाकिस्तानी अंपायर अलीम दार ने की स्टीव बकनर की बराबरी

लंदन। अलीम दार ने गुरुवार को सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने के वेस्टइंडीज के स्टीव बकनर के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने यह मुकाम लॉडर्स मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में हासिल किया। यह अलीम दार का बतौर अंपायर 128वां टेस्ट मैच है। 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दार के ट्वीट के हवाले से लिखा है, "मेरे आदर्श स्टीव बकनर के बराबर टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"

दार ने अक्टूबर 2003 में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में अंपायरिंग में पदार्पण किया था। खेल के सभी प्रारूपों को मिलाकर वह अब तक 376 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। 

दार और बकनर के अलावा सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के रुडी कर्टजन ही हैं जो टेस्ट में तीन अंकों में पहुंचे हैं। उन्होंने 108 टेस्ट मैचों में अंपारिंग की है। 2010 में उन्होंने अंपायरिंग से संन्यास ले लिया था। 

Latest Cricket News