एलिस्टर कुक ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, पांचवां टेस्ट होगा करियर का आखिरी
एलिस्टर कुक मौजूदा सीरीज में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे थे।
इंग्लैंड और मौजूदा समय के दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कुक ने कहा है कि वो भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पांचवें टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। आपको बता दें कि कुक ने भारत के खिलाफ मार्च, 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब वो भारत के ही खिलाफ ही वो संन्यास लेंगे। कुक ने डेब्यू मैच की पहली पारी में 60 और दूसरी पारी में नाबाद 104 रनों की पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट में शानदार आगाज किया था।
कुक ने इंग्लैंड के लिए 160 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 44.88 की औसत से 12,254 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक और 56 अर्धशतक निकले हैं। कुक के नाम इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा मैच सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा 150 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। माना जा रहा था कि कुक सचिन तेंदुलकर के टेस्ट मैचों में कई रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं लेकिन पिछले लंबे समय से कुक के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। कुक ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, ' पिछले कुछ महीनों से काफी सोचने-समझने के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है। भारत के खिलाफ सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच मेरा आखिरी होगा।'
कुक ने आगे कहा, 'मेरे लिए ये बेहद भावुक दिन है। लेकिन मैं इसे अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ ऐलान कर रहा हूं कि क्योंकि मैं जानता हूं कि मैंने अपना सब कुछ दे दिया है और अब देने को कुछ नहीं बचा। मैंने इतना कुछ हासिल कर लिया जिसके बारे में मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। इंग्लैंड के कई दिग्गजों के साथ खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। जब मेरे जहन में ये आता है कि अब मैं अपने खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर नहीं कर पाऊंगा तो मुझे अपने फैसले पर अफसोस होता है। लेकिन मुझे पता है कि ये समय सही है।'
आपको बता दें कि कुक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं। कुक से आगे सचिन तेंदुलकर (15,921), रिकी पोंटिंग (13,378), जैक्स कैलिस (13,298), राहुल द्रविड़ (13,288) और कुमार संगकारा (12,400) ही हैं। कुक ने इंग्लैंड के लिए 51 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और उनकी कप्तानी में टीम को 24 मैचों में जीत मिली है। इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ माइकल वॉन की कप्तानी में ही इंग्लैंड ने कुक की कप्तानी से ज्यादा मैच जीते हैं।
कुक को भारत के खिलाफ खेलने हमेशा से पसंद रहा है और इसकी शुरुआत उन्होंने अपने डेब्यू मैच से ही दे दी थी। भारत के खिलाफ कुक ने 29 मैचों में 45.16 की औसत से 2,213 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 8 अर्धशतक लगाए हैं। भारत के खिलाफ कुक का बेस्ट स्कोर 294 रन रहा है। इसके अलावा भारतीय सरजमीं पर भी कुक का रिकॉर्ड बेहद सानदार रहा है। भारत में बड़े से बड़ा बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसता है लेकिन कुक ने भारत में 13 मैचों में 51.45 की औसत से 1,235 रन बनाए हैं। कुक ने भारत में 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। कुक का बेस्ट स्कोर 190 रन रहा है। साफ है कि क्रिकेट की दुनिया के बड़े सितारे ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और इस खिलाड़ी की जगह भर पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं रहेगा।