किंग्सटन| वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप ने पाकिस्तान के फवाद आलम जिन्होंने विंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शतक जड़ा उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।
आलम ने लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के पश्चात अपना चौथा टेस्ट शतक जड़ा। वह इस साल टेस्ट क्रिकेट में आठवें प्रमुख रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने 11 पारियों में 57 के औसत से 513 रन बनाए हैं।
बिशप ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "फवाद हर रन बनाने के हकदार हैं और उससे भी ज्यादा क्रिकेट के देवता जो उनके लिए जरूरी समझते हैं। उन्होंने क्रिकेट में वापसी करने के बाद पिछले 12 महीनों में चार शतक लगाए हैं।"
आलम ने तीसरे दिन 213 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से नाबाद 124 रन बनाए जिसके दम पर पाकिस्तान ने पहली पारी नौ विकेट पर 302 रन पर घोषित की।
अपनी इस पारी के बाद आलम सबसे तेज पांच शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 22 पारियों में पांच टेस्ट शतक लगाए हैं और भारत के चेतेश्वर पुजारा के 24 पारियों में बनाए पांच शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है।
Latest Cricket News