A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG : दूसरे टेस्ट से पहले अजिंक्य रहाणे ने दिया अपने आलोचकों को करारा जवाब

IND vs ENG : दूसरे टेस्ट से पहले अजिंक्य रहाणे ने दिया अपने आलोचकों को करारा जवाब

अजिक्य रहाणे ने उनकी फार्म (बल्लेबाजी लय) को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब में आलोचकों से कहा कि वे उनके पिछले 15 मैचों के रिकार्ड की जांच कर लें।

Ajinkya Rahane gave a befitting reply to his critics before the second Test - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Ajinkya Rahane gave a befitting reply to his critics before the second Test 

चेन्नई। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिक्य रहाणे ने उनकी फार्म (बल्लेबाजी लय) को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब में आलोचकों से कहा कि वे उनके पिछले 15 मैचों के रिकार्ड की जांच कर लें। रहाणे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे है और इंग्लैंड के खिलाफ यहां पहले टेस्ट मैच को 227 रन से गंवाने के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी रहाणे का बचाव किया था। 

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलियान ओपन 2021 : सेरेना विलियम्स और सबालेंका चौथे दौर में पहुंची

रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम लगभग दो वर्षों के बाद घरेलू मैदान पर (टेस्ट) खेल रहे है। अगर आप पिछली घरेलू श्रृंखला के स्कोर को देखेंगे तो शायद वहां कुछ (बड़ा स्कोर) मिल जाए।’’ 

रहाणे ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उस श्रृंखला के एक मैच में 59 और 115 रन की पारियां खेली थी। 

उन्होंने कहा, ‘‘ यह किसी व्यक्तिगत प्रदर्शन की जगह टीम के प्रदर्शन के बारे में है और मेरा ध्यान इस पर रहता है कि मैं टीम के लिए योगदान कैसे कर सकूं। अगर आप पिछले 10-15 टेस्ट मैचों के आंकड़े देखेंगे तो शायद आपको कुछ रन दिख जाएं।’’ 

ये भी पढ़ें - IND v ENG : पीटरसन ने कोहली की टेस्ट कप्तानी को लेकर जारी बहस को गैरजरूरी बताया

पिछले 15 टेस्ट में लगभग 1000 रन बनाने वाले उपकप्तान ने कहा,‘‘बाहरी दुनिया में क्या हो रहा है, इस पर मेरा ध्यान नहीं रहता है।’’ रहाणे इस संवाददाता सम्मेलन में एक मंझे हुए खिलाड़ी की तरह दिखे जो रह सवाल का जवाब चतुराई से दे रहा था। उनसे जब पूछा गया कि पहले टेस्ट में खिलाड़ियों का ‘बॉड़ी लैंग्वेज (भाव-भांगिमा)’ सकारात्मक नहीं लग रही थी क्या यह कप्तानी में बदलाव के कारण था। 

उन्होंने कहा, ‘‘खेल में जब आपकी ऊर्जा थोड़ी कम हो जाए तो ऐसा होता है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि यह कप्तानी में बदलाव के कारण हुआ है। मैंने पहले भी कहा है कि विराट हमारे कप्तान है और रहेंगे।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘अगर आप खोद कर कुछ मसाला निकालना चाह रहे है तो, दुर्भाग्य से आपको वह नहीं मिलेगा। बॉडी लैंग्वेज के नकारात्मक होने के कई कारण होते है पहले टेस्ट में शुरूआती दो दिनों के विकेट के कारण ऐसा हो सकता है। कई और कारण भी हो सकते है।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : जो रूट को है लग रहा है कोहली के बल्ले से बड़ी पारी निकलने का डर, कह दी ये बात

चेतेश्वर पुजारा की ऑस्ट्रेलिया में बेहद धीमी बल्लेबाजी के बाद भारत में उनकी बल्लेबाजी में आये बदलाव के बारे में पूछे जाने पर रहाणे ने कहा, ‘‘ टीम में उनकी बल्लेबाजी को लेकर कोई सवाल नहीं करता है। लोग बाहर क्या कहते है इसका कोई फर्क नहीं पड़ता।’’ 

उन्होंने बताया, ‘‘वह जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया में खेले और यहां खेल रहे हैं वह हमारे लिये काफी जरूरी है। उन्हें लगभग 80 टेस्ट मैच खेले है और अपने खेल के बारे में वह अच्छे से जानते है, उनकी क्षमता पर सवाल नहीं उठ सकता।’’ 

उन्होंने मुंबई के अपने साथी खिलाफ रोहित शर्मा का भी बचाव करते हुए कहा, ‘‘ रोहित हमारी टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य है और वह 100 -150 रन नहीं बना पा रहे है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में, उन्हों अच्छी बल्लेबाजी की और महत्वपूर्ण यागदान दिया। दो (खराब) पारियां किसी को भी बुरा खिलाड़ी नहीं बनाती हैं।’’

Latest Cricket News