कुछ समय पहले जसप्रीत बुमराह की नो बॉल की मदद से जयपुर ट्रैफि पुलिस ने 'लाइन क्रॉस करना पड़ सकता है महंगा' विज्ञापन बनाया था। इसी के तर्ज पर अब कोलकाता पुलिस ने भारतीय मिडल आडर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के शतक पर ट्रैफिक नियमों को लेकर एक विज्ञापन बनाया है।
चेतेश्वर पुजारा ने एडिलेड में जारी टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली इनिंग में 123 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह पारी इसलिए भी महत्वपूर्ण थी क्योंकि उस समय कोई भी भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे ज्यादा समय तक नहीं टिक पा रहा था। पुजारा के इस शतक से प्रेरित होकर कोलकाता पुलिस ने इसपर एक विज्ञापन बना दिया है।
हाल ही में कोलकाता पुलिस ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउट पर इस विज्ञापन की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उन्होंने लिखा 'डिफेंस पुजारा की तरह होना चाहिए'। कोलकाता पुलिस के इस विज्ञापन में पुजारा हाथ में बल्ला लिए शतक का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एक आदमी गाड़ी में सीट बेल्ट लगाए बैठा है।
उल्लेखनीय है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में पुजारा के 123 रनों की बदौलत भारत पहली पारी में 250 रन बनाने में कामयाब रहा था। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मेजबानों को 235 रनों में ही समेट दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं और भारत के पास बढ़त 166 रनों की हो गई है। क्रीज पर पुजारा 40 और रहाणे 1 रन बनाकर मौजूद हैं।
Latest Cricket News