A
Hindi News खेल क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के बाद यूसुफ पठान को भी हुआ कोरोना

सचिन तेंदुलकर के बाद यूसुफ पठान को भी हुआ कोरोना

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। युसूफ हाल ही में रोड सेफ्टी सीरीज जीतने वाली इंडिया लेजेंड्स टीम के दूसरे खिलाड़ी हैं जो कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

<p>ROAD SAFETY WORLD SERIES</p>- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ROAD SAFETY WORLD SERIES ROAD SAFETY WORLD SERIES

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। युसूफ हाल ही में रोड सेफ्टी सीरीज जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स टीम के दूसरे खिलाड़ी हैं जो कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सार्वजनिक की थी।

यूसुफ पठान ने ट्विटर पर लिखा, "मैं COVID-19 टेस्ट में पॉजिटिव निकला हूं और मुझे हल्के लक्षण भी हैं। मैंने खुद को घर में क्वॉरंटीन कर लिया है और सभी आवश्यक सावधानी बरतने के साथ दवाएं ले रहा हूं। मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं, मैं उनसे निवेदन करता हूं कि वो जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवा ले।"

गौरतलब है कि युसूफ पठान से पहले सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के जरिए दी थी। सचिन ने लिखा था, "मैंने सारी सावधानी बरती और जो भी हो सकता था, वो सब कुछ किया। इसके बावजूद मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि घर के बाकी सदस्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसलिए मैंने खुद को घर में आइसोलेशन में कैद कर लिया है और डॉक्टर की सलाह से सारे काम कर रहा हूँ। अंत में मैं सभी डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद कहना चाहता हूँ, जो मेरी साहयता कर रहे हैं। सभी अपना ख्याल रखें।"

 

 

 

Latest Cricket News