टीम इंडिया के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज रहे युवराज सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हलांकि भारत को 2007 टी20 विश्वकप और 2011 विश्वको जीतने में उनका बल्ले और गेंद दोनों से काफी अहम योगदान रहा। ऐसे में कोरोना महामारी के कारण जब सभी खिलाड़ी घर पर बैठे हैं तो इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने युवराज सिंह के साथ इन्स्टाग्राम चैट पर उन्हें क्रिकेट से संन्यास के बाद एक ख़ास ऑफर दिया। जिसको युवराज ( युवी ) ने ठुकरा दिया और बताया कि वो भविष्य में क्या करना चाहते हैं।
दरअसल, इन्स्टाग्राम चैट पर केविन पीटरसन ने युवी से कहा कि आप क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं ऐसे में आकर आईपीएल में कमेंट्री क्यों नहीं ज्वाइन कर लेते हैं। आपको आधुनिक क्रिकेट की काफी समझ है आप अच्छे से बता सकते हैं कि किस स्थिति में कौन सा खिलाड़ी क्या सोच सकता है।
जिसके जवाब में युवराज ने उनके प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा कि वो शायद कमेंट्री के लिए अभी तैयार नहीं है बल्कि वो कमेंट्री से ज्यादा कोचिंग देने पर ध्यान देना चाहते हैं और देश के लिए युवाओं को तैयार करना चाहते हैं। युवी ने पीटरसन से कहा, "मैं कोचिंग पर कमेंट्री से ज्यादा ध्यान देना चाहता हूँ। मेरे पास लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट का काफी अच्छा ख़ासा अनुभव है। मैं युवाओं को परिस्थिति के अनुसार मानसिक तौर पर सलाह दे सकता हूँ। गेम के हर फेस को कैसे हैंडल करना है ये भी बता सकता हूँ। पहले मैं बतौर मेंटर शुरुआत करूँगा उसके बाद कोचिंग की तरफ रूख करूंगा। मेरे पास 16-17 क्रिकेट अकादमी है जिन पर मैंने पिछले 10 सालों से काम करना शुरू कर दिया था। मैं बिना कमेंट्री के काफी सेट हूँ।“
यह भी पढ़ें- नासिर हुसैन ने जब 2002 नेटवेस्ट सीरीज के दौरान कैफ को कहा था 'बस ड्राइवर', मिला था ये करारा जवाब
बता दें कि युवराज सिंह ने हाल में टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर की कोचिंग पर सवाल उठाए थे। उनका मानना था कि विक्रम हर खिलाड़ी की जरूरत नहीं समझ पा रहे हैं। मैंउनकी जगह कोच होता तो जरूर हार्दिक पंडया के साथ रात में ड्रिंक करने और जसप्रीत बुमराह को आराम देने के लिए जल्दी सोने को कहता। इससे साफ़ जाहिर है कि युवराज अपने भविष्य में कही ना कहीं टीम इंडिया के मैनेजमेंट में आने के बारे में सपने देख रहे हैं।
Latest Cricket News