A
Hindi News खेल क्रिकेट एडिलेड टेस्ट: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को बैकफुट पर धकेला, लंच तक-56/4

एडिलेड टेस्ट: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को बैकफुट पर धकेला, लंच तक-56/4

मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए पहले सेशन खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 56 रन ही बनाए हैं।

<p>एडिलेड टेस्ट:...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES एडिलेड टेस्ट: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को बैकफुट पर धकेला, लंच तक-56/4

एडिलेड: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी की शुरूआत बेहद खराब हुई है। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी इस मैच में |ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को लंच तक भारतीय टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर उसे बैकफुट पर धकेल दिया है। मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए पहले सेशन खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 56 रन ही बनाए हैं। चेतेश्वर पुजारा (11) और रोहित शर्मा (15) नाबाद हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने लोकेश राहुल (2), मुरली विजय (11), कप्तान विराट कोहली (3) और अ्जिंक्य रहाणे (13) रूप में अपने चार विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज राहुल को जोश हेजलवुड ने दूसरे ही ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। वह एरॉन फिंच के हाथों लपके गए। 

इसके बाद, मिशेल स्टॉर्क ने 15 के स्कोर पर विजय को विकेट के पीछे खड़े कप्तान टिम पेन के हाथों कैच आउट कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। विजये के आउट होने के बाद पुजारा का साथ देने आए कप्तान कोहली भी अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक सके। 

कोहली को पैट कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई। वह उस्मान ख्वाजा के हाथों लपके गए। 19 के स्कोर पर भारतीय टीम ने अपने तीन अहम बल्लेबाजों को गंवा दिया।

पुजारा ने अजिंक्य रहाणे (13) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 22 रन ही जोड़े थे कि हेजलवुड ने इस साझेदारी को मजबूत होने से पहले ही तोड़ दिया। उन्होंने 41 के स्कोर पर रहाणे को पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच आउट करा पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

इसके बाद, पुजारा ने शर्मा के साथ लंच का तक बिना कोई और नुकसान किए 15 रन जोड़कर टीम को 56 के स्कोर तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में हेजलवुड ने दो विकेट लिए, वहीं स्टॉर्क और कमिंस को एक-एक सफलता मिली। 

Latest Cricket News