A
Hindi News खेल क्रिकेट सीरीज गंवाने के बाद कप्तान एरोन फिंच ने बताया हार का यह कारण

सीरीज गंवाने के बाद कप्तान एरोन फिंच ने बताया हार का यह कारण

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि आखिरी मुकाबले में हमने 30-40 रन कम बनाए जिसकी वजह से यह नतीजा आया।

Aaron finch, india vs australia, ind vs aus 3rd ODI, india- India TV Hindi Image Source : AP IMAGE Aaron finch

तीन वनडे मैचों की सीरीज में धमाकेदार शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम  ने हार के साथ इसका अंत किया। सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से टीम को 2-1 से सीरीज गंवानी पड़ी।

इस करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने अपनी निराशा जाहिर की और कहा, ''हमने इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए इसका फायदा नहीं उठाया। इस पिच पर 310 रनों का स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता था।''

उन्होंने कहा, ''अगर हम भारत के सामने 300 से अधिक रनों का लक्ष्य रखते तो शायद हमारे स्पिन गेंदबाज बीच के ओवरों में भारतीय टीम पर दबाव बना सकती थी लेकिन यह हमारे पक्ष में नहीं रहा।''

आपको बता दें कि सिरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेजबान भारत को 10 विकेट से हराया था जिसमें फिंच के साथ डेविड वॉर्नर शतक जड़ा था और गेंदबाजों का भी प्रदर्शन कमाल का रहा था लेकिन दूसरे मुकाबले में भारत ने 36 रन से जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर ला दिया था।

तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को छोड़कर और कोई भी खिलाड़ी कमाल नहीं दिखा पाया।

कप्तान एरोन फिंच ने कहा, ''स्मिथ और लाबुशेन की साझेदारी के बाद हमने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहे जिसकी वजह से हम अपने तय लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए। हालांकि हमें दुनिया की इस बेहतरीन टीम के खिलाफ काफी कुछ सीखने को मिला।'' 

वहीं टीम के स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर की फिंच ने तारीफ करते हुए कहा, ''एगर ने पूरे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की, उसने अपनी गेंद को हमेशा विकेट के बीच रखा जिसकी वजह से बल्लेबाज गलति करने के लिए मजबूर हुए। हालांकि हमने इस मैच कुछ ओवर पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज से कराया लेकिन यह हमारे पक्ष में नहीं रहा। 

Latest Cricket News