कॉफी विद करण चैट शो में महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक बयानों के चलते फंसे भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और हार्दिक पांड्या अब पहले से ज्यादा परिपक्व दिखाई दे रहे हैं। इस विवाद के बाद उनको सबक तो मिला ही साथ ही उनके खेल में भी काफी सुधार देखने को मिला है। इस विवाद के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले आईपीएल में धमाल मचाया और अब वर्ल्ड कप में भी उसी फॉर्म को जारी रख रहे हैं।
हाल ही में स्टार स्पोर्ट को दिए इंटरव्यू में इन दोनों खिलाड़ियों ने पहली बार इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि उन्हें अब कॉफी क्या चाय भी पसंद नहीं है।
इंटरव्यू के दौरान हार्दिक ने कहा 'हमने इसे स्वीकार कर लिया है। केवल एक चीज जो मैं वास्तव में पीड़ित के रूप में महसूस नहीं करना चाहता था। क्योंकि एक बार जब आप पीड़ित के रूप में कार्य करते हैं, तो आप उस चीज को अपने साथ सालों तक रखते हैं। हमें एक इंसान और एक क्रिकेटर के रूप में खुद को सुधारने का समय मिला।'
इसके आगे हार्दिक ने कहा 'जिस तरह सब हो रहा था उसे देखकर लोगों को लग रहा था कि हमारा करियर यहीं समाप्त हो जाएगा, ये जीच मैंने कई जगह पढ़ी। लेकिम राहुल, राहुल की तरह और मैं अपनी तरह ही रहा। अब हम माजिकिया अंदाज में लेते हैं। मुझे तो अब कॉफी तोय क्या चाय भी नहीं पसंद। हमने इसे सकारात्मक रूप से लिया और आगे बढ़े।'
वहीं राहुल ने इस विषय पर बात करते हुए कहा 'यह कठिन समय था लेकिन मुझे ईमानदारी से लगता है कि मुझे पीछे से धक्का देने की जरूरत थी। यह दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन कुछ ऐसे सबक थे जिन्हें मुझे सीखने की जरूरत थी, कुछ चीजें थीं जिनके बारे में मुझे गंभीर होने की जरूरत थी। हमें समझना मुश्किल था जब लोग कहते रहे कि सब कुछ एक कारण से होता है, जो होता है अच्छे के लिए होता है। हम इसे देख नहीं सकते थे, लेकिन अब हम समझ रहे हैं।'
Latest Cricket News