अमेरिका के जसकरण मल्होत्रा के आज के कारनामे से पहले अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड सिर्फ साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स के नाम था। मगर आज जसकरण मल्होत्रा ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ दूसरे वनडे में एक ओवर में 6 छक्के लगाकर उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
अमेरिका और पापुआ न्यू गिनी के बीच अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड (मंत्रालय टर्फ 2) में दो मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच 7 विकेट से जीतकर अमेरिक सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।
दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। इन रनों में सबसे बड़ा योगदान जसकरण मल्होत्रा का रहा। जसकरण ने 124 गेंदों पर 4 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 173 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने आखिरी यानी 50वें ओवर में गौड़ी टोक की गेंदबाजी पर 6 छक्के भी लगाए। इसी के साथ वह अमेरिका के लिए शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
Latest Cricket News