पिछले कुछ महीनों में ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट से ब्रेक लेने की मानों प्रथा सी चल गई है। मेंटल हेल्थ के कारण सबसे पहले ग्लेन मैक्सवेल ने ब्रेक लिया था। उसके बाद विल पुकोवस्की और निक मैडिन्सन ने क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूरी बनाई और अब ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैट रेंशॉ ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है।
रैंशॉ इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ होने वाले मैच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन का हिस्सा होने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है तो उस्मान ख्वाजा उनकी जगह लेंगे।
क्वींसलैंड क्रिकेट के महाप्रबंधक बेनेट किंग ने न्यूज कॉर्प से कहा,"खिलाड़ी के प्रदर्शन की हमारी सामान्य समीक्षा प्रक्रिया के हिस्से के रूप में हमारे कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ ने इस सप्ताह मैथ्यू के साथ समय बिताया और वे सभी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि उन्हें कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए जिससे उन्हें फायदा होगा।"
रैंशॉ ने अब तक 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 33.47 की औसत से 636 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था जब बॉल टैंपरिंग के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली थी। उन्होंने बिग बैश लीग के नौवें संस्करण में 148.84 के स्ट्राइक रेट से 348 रन बनाए है।
Latest Cricket News