नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया को 5 वनडे मैचों की सिरीज़ में 4-1 से रौंदने के बाद टीम इंडिया की कोशिश होगी कि टी 20 सिरीज़ में कंगारुओं पर अपना रूतबा बरकरार रखें। भारत को 7 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सिरीज़ खेलनी है। ये सिरीज़ भारत के लिए अपनी टी 20 रैंकिंग में सुधार करने का बेहतरीन मौका है।
फिलहाल टीम इंडिया आईसीसी टी20 रैंकिंग में 116 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से टी-20 सिरीज़ जीत जाती है, तो वह पाकिस्तान को पछाड़ कर आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर दो पर पहुंच जाएगी। टी 20 रैंकिंग में 125 अंकों के साथ न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर कायम है। जबकि 121 अंकों के साथ पाकिस्तान दूसरे नंबर पर काबिज है।
अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराने के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचने में कामयाब रहती है तो उसके बाद उसे न्यूजीलैंड से भी 3 मैचों की टी-20 सिरीज़ खेलनी है, ऐसे में आईसीसी टी-20 रैंकिंग की नंबर 1 टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 सिरीज जीतने के बाद टीम इंडिया टेस्ट और वनडे के बाद टी 20 रैंकिंग में भी नंबर 1 टीम बन जाएगी।
Latest Cricket News