पुणे। एवीटी चैम्पियंस गोल्फ टूर के पहले सीजन का तीसरा चरण यहां के ओक्सफोर्ट गोल्फ रिसोर्ट में गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि इसमें 50 साल के उम्र से ज्यादा के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते हैं।
इसका पहला चरण मार्च में दिल्ली एनसीआर में आयोजित किया गया था व दूसरा चरण बेंगलुरू में जून में हुआ था। इसका अंतिम और चौथा चरण जनवरी-2020 में कोलकाता में खेला जाएगा।
तीसरे सीजन की एक और खास बात है कि इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव हिस्सा ले रहे हैं। एशियाई खेलों में दो बार पदक जीतने वाले लक्ष्मण सिंह, पहले चरण के विजेता ऋषि नारायण भी हिस्सा ले रहे हैं।
इनके अलावा ऑल इंडिया सीनियर गोल्फ चैम्पियन गंगेश खेतान, विजय कुमार भी इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे हैं।
पुणे चरण से पहले नारायण ने कहा, "यह टूर इसलिए शुरू किया गया था ताकि भारतीय खिलाड़ी लगातार खेल खेलते रहें और एशिया पैसिफिक सीनियर एमेच्योर और अन्य अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए तैयार रहें। वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट के आयोजनों में विश्व भर में लगातार बढ़ रहे हैं। एवीटी भारत में कई गोल्फ खिलाड़ियों को प्रेरित कर रहा है कि वह अपने खेल को बेहतर करें और कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार रहें।"
Latest Cricket News