सिडनी| तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चोट के कारण तीन सप्ताह के विश्राम को ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से पहले मुश्किलों के बावजूद लाभदायक करार दिया।
हेजलवुड की सटीक गेंदबाजी के कारण अक्सर ग्लेन मैकग्रा से तुलना की जाती है। उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से बाहर होना पड़ा था।
जिसके बाद अब ‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ ने कहा, ‘‘यह इस (भारत) दौरे को देखते हुए मुश्किलों के बावजूद लाभकारी रहा। मैं बीबीएल के दो मैचों में अपने प्रदर्शन से खुश हूं और मुझे खुशी है कि मुझे सीमित ओवरों के दो मैच खेलने का मौका मिला। ’’
ऑस्ट्रेलिया अपने आगामी दौरे में तीन वनडे मैच खेलेगा। इनमें से पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट और तीसरा मैच 19 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा।
Latest Cricket News