राहणे की बल्लेबाजी पर मांजरेकर का ट्वीट हुआ वायरल, बताया कहां होती है उनसे चूक
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर रहाणे की बल्लेबाजी में आ रही दिक्कतों को उजागर करते कुछ आंकड़े पेश किए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य राहणे इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। राहणे ने पहली पारी में एक रन जबकि दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल पाए। इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट अब रहाणे के फॉर्म को लेकर सवाल उठाने लगे हैं।
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर रहाणे की बल्लेबाजी में आ रही दिक्कतों को उजागर करते कुछ आंकड़े पेश किए हैं।
मांजरेकर ने ट्वीट कर लिखा, ''मेरी दिक्कत कप्तान रहाणे से है बल्लेबाज रहाणे। मेलबर्न में सेंचुरी के बाद रहाणे के स्कोर रहे हैं 27*, 22, 4, 37, 24, 1 और 0, सेंचुरी के बाद क्लास खिलाड़ी अपनी फॉर्म को आगे ले जाते हैं और टीम के आउट ऑफ फॉर्म वाले खिलाड़ियों का भार उठाते हैं।''
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : पहले टेस्ट में मिली हार के विराट ने मानी अपनी गलती, बताया हार का यह कारण
रहाणे की फॉर्म टेस्ट क्रिकेट में काफी समय से चर्चा में है। रहाणे के आउट होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का अब यह ट्वीट वायरल हो कहा है।
आपको बता दें कि मांजरेकर, रहाणे के जिस शतक की बात कर रहे हैं वह पिछले साल भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट में देखने को मिला था। इसके बाद वह अगले तीन टेस्ट मैचों में कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में राहणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की थी जबकि एक मुकाबला ड्रॉ हुआ था और उनकी खूब तारीफ भी हुई लेकिन उनकी निजी प्रदर्शन की बात जाए तो वह कमतर ही रहा है।
यह भी पढ़ें- विराट की कप्तानी में भारत को मिली लगातार चौथी हार, हैरान करने वाले हैं यह आंकड़े
वहीं मेलबर्न में लगाए गए टेस्ट से पहले की बात की जाए तो राहणे ने अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में 115 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने 8 पारियों के बाद पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाया था।
इस शतक से पहले रहाणे इन 8 पारियों में सिर्फ 270 रन ही बना पाए थे जिसमें सिर्फ दो अर्द्धशतक शामिल था।